पूरी खबर एक नजर,
- कामगारों को यह जानना जरूरी
- वेतन पर नहीं लगता है VAT
- गोल्ड ज्वेलरी पर लग सकता है VAT
कामगारों को यह जानना जरूरी
सऊदी में काम कर रहे कामगारों को यह जानना जरूरी है कि उनकी सैलरी पर किसी तरह का VAT नहीं लगाया जाता है। सऊदी Zakat, Tax and Customs Authority ने बताया है कि कामगार को दी जाने वाली सैलरी, बोनस या किसी भी तरह के पैसों पर VAT (Value Added Tax) नहीं लगाया जाता है।
अधिकारियों ने बताया है कि कामगार को दिए जाने वाले वेतन पर या स्पॉन्सर नियोक्ता के द्वारा दिए जाने वाले किसी भी अमाउंट पर VAT (Value Added Tax) नहीं लगाया जाता है।
गोल्ड ज्वेलरी पर लग सकता है VAT
हालांकि अगर बात गोल्ड ज्वेलरी की हो तो Value Added Tax system मे पंजीकृत व्यक्ति के द्वारा अगर गोल्ड बेचा जाता है तो उस गोल्ड ज्वेलरी पर 15 फीसदी का VAT लगाया जा सकता है।