Zamzam water की मांग अब बढ़ते जा रही है
Ramadan के दौरान Zamzam water की मांग अब बढ़ते जा रही है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सऊदी से एक नई खबर आयी है, जिसमे कहा गया है कि King Abdullah Project के तहत मंगलवार से Makkah में Zamzam पानी की बोतलें बांटी जाएँगी।
दोपहर 1 बजे से लेकर रात 9 बजे तक शुक्रवार को छोड़कर हर दिन बांटा जाएगा
बता दें कि Head of the Presidency for the Affairs of Two Holy Mosques and Chairman of the Project’s Supervisory Committee, Sheikh Abdul Rahman Al Sudais ने बताया है कि यह पवित्र पानी दोपहर 1 बजे से लेकर रात 9 बजे तक शुक्रवार को छोड़कर हर दिन बांटा जाएगा।
हर 15 दिन पर ज्यादा से ज्यादा 4 बोतल ही ले जाने की इज़ाज़त है
गौरतलब, पांच लीटर पवित्र पानी की कीमत 5.5 riyals (Dh5.39) होगी। हरेक ग्राहक को हर 15 दिन पर ज्यादा से ज्यादा 4 बोतल ही ले जाने की इज़ाज़त है। वहीँ customer care centre पर ज्यादा से ज्यादा 60 लोगों को ही जाने की इजाजत है। स्पेशल काउंटर भी बनाए गए हैं। इस दौरान कोरोना से बचाव के नियमों को सख्ती से पालन किया जाएगा।