कम कीमत में टिकट की दी जाएगी सुविधा
Saudi Arabia की एयरलाइन SAUDIA की तरफ से यात्रियों के लिए अच्छी खबर सुनाई गई है जिसमें कहा गया है कि यात्रियों को काफी कम कीमत में टिकट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। एयरलाइन की तरफ से यात्रियों को आधी कीमत में टिकट की सुविधा दी जाएगी। यानि कि यात्री 50 फ़ीसदी डिस्काउंट के साथ देश विदेश की यात्रा कर सकते हैं।
एयरलाइन ने कहा है कि एक पहन के तहत यात्रियों को अच्छी सुविधाएं देने की कोशिश की जा रही है। सऊदी से देश विदेश की यात्रा करने वाली यात्री को काफी कम कीमत में टिकट उपलब्ध हो जायेगा।
कब तक कर सकते हैं टिकट बुक?
बताते चलें कि यह टिकट बुकिंग 17 अगस्त से लेकर 30 अगस्त के बीच कर सकते हैं। यात्रियों के लिए economy class tickets की भी सुविधा होगी। यह भी कहा गया है कि यात्री चाहे तो बिना किसी शुल्क के इनीशियल बुकिंग में बदलाव कर सकता है।
وجهات أحلامك صارت أقرب
— السعودية (@Saudi_Airlines) August 16, 2023
خصم يصل إلى 50% على جميع وجهاتنا الدوليّةفترة السفر: من 1 سبتمبر – 30 نوفمبر 2023
يطبّق العرض على درجة الضيافة والأعمال#عرض_الأحلام_مع_السعودية