सऊदी बेस्ड एयरलाइन Saudia के द्वारा आवागमन को लेकर नई अपडेट जारी करते हुए कहा गया है कि London Heathrow Airport पर जाने वाली सभी विमान को स्थगित कर दिया गया है। दरअसल एयरपोर्ट पर आग लगने के बाद एहतियाती रूप से यह फैसला लिया गया है।
मामले पर रखी जा रही है नजर
Saudia एयरलाइन ने कहा है कि इस मामले पर नजर रखी जा रही है और स्थिति में सुधार होने का इंतजार किया जा रहा है। एयरपोर्ट पर इलेक्ट्रिसिटी प्रदान करने वाले सभी स्टेशन में आग लग गई थी जिसके कारण पावर आउटेज हुआ और विमान का संचालन प्रभावित हुआ है।
Social media X पर जारी किए गए बयान में Saudia एयरलाइन के द्वारा यात्रियों से अपील की गई है कि उन्हें अभी फिलहाल Heathrow Airport पर नहीं जाना चाहिए। जो यात्री ट्रांजिट करने वाले हैं उन्हें भी जेद्दा और रियाद एयरपोर्ट पर आवागमन करने पर रोक की बात कही गई है। यात्रियों से अपील की गई है कि उन्हें SMS और email notifications का इंतजार करना चाहिए।