पूरी खबर एक नजर,
- मुख्य स्वास्थ्य सेक्टर में होगा सऊदी करण
- कामगारों को खतरा
- जल्द होगा लागू
मुख्य स्वास्थ्य सेक्टर में होगा सऊदी करण
सऊदी अपने नागरिकों को बेहतर नौकरी की सुविधा देने के लिए अक्सर कई सेक्टर में सऊदी करण करते रहता है जिस कारण कामगारों की नौकरी को खतरा हो जाता है। एक बार फिर से ऐसा ही कुछ होने जा रहा है।
सोमवार को सऊदी की Ministry of Human Resources and Social Development (MHRSD) ने कहा है कि मुख्य स्वास्थ्य सेक्टर में Saudization की घोषणा की है।
बताया गया है कि health specialization professions, में 60 फीसदी तक Saudization किया जाएगा। साथ ही sales, medical appliances और supplies professions में 40 फीसदी तक सऊदी करण किया जाएगा।
इतनी होनी चाहिए सैलरी
वहीं medical laboratories, radiology, physiotherapy और therapeutic nutrition का स्थानीयकरण किया जाएगा जिसमे स्पेशलिस्ट के लिए SR7,000 और टेक्नीशियन के लिए SR5,000 न्यूनतम वेतन होगा। Saudi dentists और pharmacists का न्यूनतम वेतन SR7,000 होना ही चाहिए।