कई सेक्टर में सऊदीकरण होने जा रहा है
सऊदी Human Resources and Social Development (MHRSD) मंत्री Ahmed Suleiman Al-Rajhi ने बताया है कि कई सेक्टर में सऊदीकरण होने जा रहा है। उन्होंने बताया है कि इंटरटेनमेंट सेक्टर में कई पदों की नौकरी केवल सऊदी के लोगों तक ही सीमित रहेगी। यह नौकरी प्रवासियों को नहीं दी जाएगी।
सऊदी में लोगों को उच्च स्तर पर नौकरी प्रदान करना है उद्देश्य
मंत्रालय का कहना है कि इस तरह का फैसला इसीलिए लिया जा रहा है ताकि सऊदी में लोगों को उच्च स्तर पर नौकरी प्रदान किया जा सके। लोगों को यह जानना आवश्यक है कि सऊदीकरण का ही मतलब है किसी भी चुने गए सेक्टर में ज्यादा से ज्यादा सऊदी लोगों की जॉब देना।
किन पदों का किया जा रहा है सऊदीकरण ?
Branch Manager, Department Manager, Department Supervisor, Assistant Branch Manager, Accounting Fund Supervisor, Customer Service, Sales specialist और Marketing Specialist के पदों का सऊदीकरण किया जा रहा है।
हालांकि, सऊदी करण के इस प्रक्रिया में cleaning worker, loading और unloading worker, जैसे कामों को शामिल किया गया है। इस बाबत मंत्रालय के द्वारा सभी को गाइडलाइन भी दिया जा चुका है।