देश में अब तक जिसका सबसे ज्यादा लंबा इंतजार था वह इस साल का बजट था जो कि वित्त मंत्री के द्वारा 23 जुलाई को पेश किया गया. इस बजट में आम आदमी को जहां किसी भी प्रकार की छूट और सुविधाएं सीधे तौर पर नहीं मिली वहीं इन्वेस्टर होने के नाते उन्हें लंबे और छोटे दोनों इन्वेस्टमेंट के लिए अब ज्यादा कर चुकाना होगा.
मौजूदा समय में कई लोगों के अनुसार भारतीय शेयर बाजार कभी भी करेक्शन के लिए अच्छे खासे तरीके से टूट सकता है. ऐसे में रिटेल निवेशकों के मन में अनसर्टेंटी आ चुकी है. अगर आप भी ऐसे समय में अपने पैसे को सुरक्षित रखकर निवेश के माध्यम से अपने पैसे को और बड़ा करना चाहते हैं तो स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने आपके लिए नया फिक्स डिपॉजिट स्कीम पेश किया है.
देश में कई छोटे बैंक लोगों को 8% तक का ब्याज दर उपलब्ध कर रहे हैं. लेकिन स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया देश की सबसे बड़ी बैंक और आरबीआई के अनुसार नहीं डूबने वाले बैंकों के श्रेणी में हैं.
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा एसबीआई अमृतवृष्टि जमा योजना चालू की गई है. इस योजना के माध्यम से 444 दिनों के लिए अगर आप फिक्स डिपाजिट करते हैं तो आपको 7.75% तक का ब्याज दर हासिल होगा.
या ब्याज दर 7.25 प्रतिशत प्रतिवर्ष सामान्य ग्राहकों को दिया जाएगा तो वहीं 7.75 प्रति वर्ष वरिष्ठ नागरिकों को उपलब्ध कराया जाएगा.