SBI Amrit Kalash Scheme
निवेश करने की इच्छा रखने वाले ग्राहकों के लिए अच्छी खबर
फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करने की इच्छा रखने वाले ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। भारत में फिक्स डिपाजिट को एक सुरक्षित निवेश माना जाता है क्योंकि इसमें किसी भी तरह की जोखिम की संभावना नहीं रहती है। State Bank of India के द्वारा कई तरह के स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की सुविधा प्रदान की जाती है जिसमें निवेश कर बेहतरीन ब्याज दरों का लाभ उठाया जा सकता है।
क्या है SBI Amrit Kalash स्कीम?
इस स्कीम का टेन्योर 400 दिन यानी कि 1 year और 35 days का है। इसके बाद ग्राहकों को ब्याज के साथ रकम मिल जायेगी। इस स्कीम लिमिटेड समय के लिए शुरू किया गया था लेकिन समय-समय पर इसकी वैधता बढ़ाई जाती है। इसमें जनरल ग्राहकों को 7.10% ब्याज दर और सीनियर सिटीजन को 7.60% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।
क्या है ‘WECARE’ स्कीम?
इस स्कीम में 5 से लेकर 10 साल तक के टेन्योर के लिए सीनियर सिटीजन को 7.5% ब्याज दरों का लाभ मिल रहा है। इसमें tax exemption का भी लाभ मिलेगा और 31 मार्च, 2024 तक इसमें निवेश किया जा सकता है।