बैंक के द्वारा स्पेशल फिक्स डिपॉजिट पर मिलेगा अधिक ब्याज दर का लाभ
कई लोग बैंक में FD कराना निवेश का सबसे सुरक्षित जरिया मानते हैं और काफी मायने में ऐसा है भी क्योंकि फिक्स डिपॉजिट मार्केट के उतार चढ़ाव पर निर्भर नहीं करता है। बैंको के द्वारा ग्राहकों के लिए समय समय पर कई आकर्षक FD स्कीम पेश किए जाते हैं।
उन्हीं में से एक है एसबीआई का Amrit Kalash Fixed Deposit जिसपर ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दर का लाभ दिया जाता है।
SBI Amrit Kalash Fixed Deposit
इसकी वैधता 31 मार्च 2023 तक की जिसे बढ़ाकर अब 30 जून 2023 कर दिया गया है। यह स्कीम 2 करोड़ से कम के टर्म डिपॉजिट पर लागू होते हैं।
इस स्पेशल फिक्स डिपॉजिट में 400 दिन के टेन्योर पर ग्राहकों को 7.60 तक का ब्याज दर मिलता है। जेनरल ग्राहकों को इसपर 7.10 per cent ब्याज दर और सीनियर सिटीजन को 7.60 ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।
SBI Wecare Senior Citizen FD scheme
इस फिक्स डिपॉजिट पर भी सीनियर सिटीजन को बढ़िया ब्याज दर मिल रहा है। सबसे पहले इस स्कीम को मई 2020 में शुरू किया गया था। इसकी वैधता June 30, 2023 है। इसमें 5 साल से लेकर 10 साल के टेन्योर पर 7.50 फीसदी ब्याज दर का लाभ दिया जा रहा है।