सुरक्षित निवेश के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट बेहतर विकल्प है। कई लोग चाहते हैं की मार्केट के उतार चढ़ाव का उनकी जमा की गई रकम पर कोई फर्क न पड़े तो एफडी करवाने की सलाह दी जाती है। इसमें भी अगर व्यक्ति बैंकों के द्वारा दिए जा रहे हैं स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट का लाभ उठाता है तो उसे इन पर बेहतरीन ब्याज दरों का लाभ मिलता है।
एसबीआई की स्पेशल फिक्स डिपॉजिट स्कीम
एसबीआई के द्वारा भी स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट की घोषणा की गई थी जिसकी अंतिम तारीख अब जल्द ही समाप्त होने वाली। SBI Amrit Kalash FD Scheme के जरिए बैंक ग्राहकों को अतिरिक्त ब्याज दरों का लाभ दिया जा रहा है।
इस स्पेशल फिक्स डिपॉजिट स्कीम का टेन्योर 400 दिन का होता है। सीनियर सिटीजन को 7.60% और आम लोगों को 7.10% का ब्याज दिया जाता है। यह स्कीम 2 करोड़ रुपये से कम की रकम पर लागू होता है।
इस स्कीम में कब तक पैसा जमा कर सकते हैं?
स्कीम में निवेश करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर है। यानी 30 सितंबर तक आप अपना रकम इस स्कीम के तहत जमा कर सकते हैं।