State Bank of India (SBI) के द्वारा सभी ग्राहकों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। बैंक के द्वारा अभी फिलहाल SMS और WhatsApp scam के खिलाफ अलर्ट जारी किया जा रहा है। बैंक के द्वारा सोशल मीडिया X पर अलर्ट जारी किया गया है। “Attention SBI Customers: Beware of fraudsters.” से सभी को अलर्ट जारी किया गया है।
जारी किया गया है अलर्ट
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि SMS या WhatsApp की तरफ से लोगों को मैसेज भेजा जा रहा है। इसके जरिए लिंक भेजा जा रहा है। इसकी जानकारी दी गई है कि लोगों को इस तरह के लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए। लोगों को ऐसे मैसेज भेजे जा रहे हैं जिसकी मदद से उनके साथ ठगी की जा रही है।
https://x.com/TheOfficialSBI/status/1855860686473089124?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1855860686473089124%7Ctwgr%5Ed4b41093a5201d053e2d52c2145946de45dab067%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livemint.com%2Fcompanies%2Fnews%2Fstate-bank-india-sbi-warns-customers-reward-points-scam-dont-click-link-download-apk-files-sms-whatsapp-fraud-rbi-detail-11731307183335.html
आपके पास अगर कोई ऐसा मैसेज आता है तो उस पर क्लिक न करें क्योंकि इससे आपका अकाउंट खाली हो सकता है। लोगों के साथ ऑनलाइन फ्रॉड की घटनाएं बढ़ी है जिससे सावधान रहने की जरूरत है। डिजिटल अरेस्ट की घटनाएं बढ़ी हैं इसलिए सावधानी बरतने जरूरी है।