बैंकों के द्वारा समय-समय पर स्पेशल फिक्स डिपाजिट की भी घोषणा की जाती है जिसकी मदद से ग्राहकों को चुनिंदा समय के लिए स्पेशल FD की सुविधा दी जाती है। हाल ही में वर्ष 2025 में कई बैंकों के द्वारा स्पेशल फिक्स डिपॉजिट को लॉन्च किया गया है जिसपर उन्हें शानदार ब्याज दर प्रदान किया जा रहा है।
किन बैंकों ने लॉन्च किया है नया ब्याज दर?
बताते चलें कि State Bank of India (SBI), Punjab National Bank (PNB), Bank of Baroda (BoB) और IDBI Bank ने अपना नया फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम लॉन्च किया है। SBI ने SBI Patrons FD लॉन्च किया है जिसमें सीनियर सिटीजंस जिनकी उम्र 80 या उससे अधिक है उन्हें 2 से लेकर 3 साल के टेन्योर पर 7.6% का ब्याज दर दिया जा रहा है। SBI ने Har Ghar Lakhpati RD Scheme भी लॉन्च किया है।
पंजाब नेशनल बैंक ने 303-day FD लॉन्च किया है जिसपर जनरल ग्राहकों को 7% ब्याज दर और 506-day FD भी लॉन्च किया है जिसपर 6.7% ब्याज दर मिल रहा है। वहीं IDBI बैंक ने 80 या इससे अधिक उम्र के ग्राहकों के लिए IDBI Chiranjeevi-Super Senior Citizen FD लॉन्च किया है। इसमें 555 दिन के टेन्योर पर 8.05% per annum, 375 दिन के टेन्योर पर 7.90% per annum और 444 दिन के टेन्योर पर 8.00% per annum और 700 दिन के टेन्योर पर 7.85% per annum की सुविधा दी जा रही है। वहीं Bank of Baroda ने भी Liquid Fixed Deposit स्कीम लॉन्च किया है जिसमें ग्राहकों को 4.25% से लेकर 7.15% ब्याज दर दिया जा रहा है।