SBI ने ग्राहकों के लिए लॉन्च किया स्पेशल फिक्स डिपॉजिट स्कीम
State Bank of India (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए special fixed deposit (FD) scheme लॉन्च किया है। एसबीआई ने Green Rupee Term Deposit Scheme की घोषणा की है। यह एक एनवायरमेंट फ्रेंडली पहल है जिसकी मदद से ग्रीन फाइनेंस इकोसिस्टम को बढ़ावा मिलेगा। यह स्कीम resident individuals, non-individuals, और NRI customers के लिए उपलब्ध होगा।
कितने दिन का होगा SBI Green Rupee Term Deposit Scheme का टेन्योर?
मिली जानकारी के अनुसार SGRTD का टेन्योर 1111 days, 1777 days, और 2222 days का होगा। ब्रांच में जाकर इस स्कीम की शुरुवात की जा सकती है। अगर आप ऑनलाइन इस सेवा का लाभ उठाना चाहते हैं तो YONO और Internet Banking Services (INB) जैसे डिजिटल चैनल पर भी इस सेवा को शुरू किया जायेगा।
इसपर Pre-mature withdrawal की सेवा उपलब्ध होगी। फिक्स डिपॉजिट पर ग्राहकों को 3.5 से लेकर 7% तक की छूट दी जा रही है। यह ग्रीन डिपॉजिट उन लोगों के लिए कारगर होगा को अपना surplus cash reserves को environmentally friendly projects में निवेश करना चाहते हैं।
कितना मिलेगा ब्याज दर?
इसपर मिलने वाले ब्याज दर की बात करें तो अलग अलग टेन्योर पर अलग अलग ब्याज दर मिल रहा है। वहीं सीनियर सिटीजन को अतिरिक्त ब्याज दर का लाभ दिया जाएगा।
1111 Days- 6.65 %
1777 Days- 6.65 %
2222 Days- 6.40 %