लंबे समय के बाद HDFC Bank ने आम ग्राहकों को 2 करोड़ से नीचे के Fixed Deposit के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है और नए ब्याज दर आज से लागू भी कर दिए गए हैं. अभी के इस लेख में जानेंगे कि यह नया ब्याज दर SBI, PNB बैंक की तुलना में कहां पहुंच गया है.
HDFC Bank के नये ब्याज दर.
बैंक के तरफ से लागू किए गए नए ब्याज दर के वजह से अब अधिकतम 7.6% का ब्याज किसी भी निवेशक के द्वारा हासिल किया जा सकेगा. आप बैंक में न्यूनतम 7 दिनों से अपना फिक्स्ड डिपॉजिट खाता शुरू कर सकते हैं.
- 7 – 14 days 3.00%
- 15 – 29 days 3.00%
- 30 – 45 days 3.50%
- 46 – 60 days 4.50%
- 61 – 89 days 4.50%
- 90 days < = 6 months 4.50%
- 6 months 1 days <= 9 mnths 5.75%
- 9 months 1 day to < 1 year 6.00%
- 1 year to < 15 months 6.60%
15 months to < 18 months 7.10%
- 18 months to < 21 months 7.00%
- 21 months – 2 years 7.00%
- 2 years 1 day – 3 years 7.00%
- 3 year 1 day to – 5 years 7.00%
- 5 year 1 day – 10 years 7.00%
सारे ब्याज दरों में 0.5% का अतिरिक्त ब्याज वरिष्ठ नागरिकों के लिए दिया गया है जिसके तहत 15 महीने से 18 महीने तक की अवधि के लिए किया जाने वाला फिक्स डिपाजिट अधिकतम 7.6% का ब्याज वरिष्ठ नागरिकों को मुहैया कराता है.
SBI Bank के Fixed Deposit.
वहीं भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक की बात की जाए तो उसमें नाम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का आता है. इस बैंक में भी फिक्स डिपॉजिट करने पर अधिकतम ब्याज 7.6% का ही मिलेगा. सामान्य ग्राहकों को 7.1% का अधिकतम ब्याज और वरिष्ठ नागरिकों को जीरो दशमलव 5% का अतिरिक्त ब्याज जोड़ते हुए 7.6% का ब्याज मुहैया कराया जाएगा.
- 7 days to 45 days – 3%
- 46 days to 179 days – 4.5%
- 180 days to 210 days – 5.25%
- 211 days to less than 1 year – 5.75%
- 1 year to less than 2 years – 6.8%
400 Days (AMRIT KALASH)-7.10%
- 2 years to less than 3 years – 7.00%
- 3 years to less than 5 years – 6.5%
- 5 years and up to 10 years – 6.5%
PNB का Fixed Deposit
वहीं अब दूसरे सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले सरकारी बैंक की बात करें तो वह पंजाब नेशनल बैंक है और अब इस पर अधिकतम 7.75% का ब्याज फिक्स डिपाजिट के तौर पर मिल रहा है. इन तीनों बैंक में सबसे ज्यादा ब्याज देने वाला पंजाब नेशनल बैंक ही हैं.
666 दिनों के स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट के दरमियान आप सामान्य नागरिक के तौर पर 6.5% का ब्याज हासिल कर सकते हैं वही अतिरिक्त ब्याज वरिष्ठ नागरिकों के लिए 0.5 प्रतिशत किया गया है जिससे यह ब्याज दर 7.75% पहुंच जाती है.
- 7 to 14 days 3.50%
- 15 to 29days 3.50%
- 30 to 45 days 3.5%
- 46 to 90 days 4.50%
- 91 to 179 days 4.50%
- 180 days to 270 Days 5.50%
- 271 days to less than 1 year 5.80%
- 1 year 6.80%
- Above 1 year to 665 days 6.80%
666 days 7.25%
- 667 days to 2 years 6.80%
- above 2 year & upto 3 years 7%
- above 3 year & upto 5 years 6.50%
- above 5 years & upto 10 years 6.50%