केंद्रीय बैंक के ब्याज दर में अधिक बढ़ोतरी होने से बैंकों ने लोन के साथ ही फिक्स डिपॉजिट और अन्य योजनाओं के ब्याज में इजाफा कर दिया है. हाल ही में देश के तीन बड़े बैंक SBI, BOB और PNB ने एफडी के रेट्स में इजाफा किया है. ये सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) को फिक्स डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर अच्छा रिटर्न मिलेगा.
देश के सबसे बड़ा बैंक SBI 7 फीसदी का ब्याज दे रहा है, जबकि पंजाब नेंशनल बैंक (Punjab National Bank) 7.25 फीसदी का ब्याज दे रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन को बैंक ऑफ बड़ौदा 7.80 फीसदी का ब्याज दे रहा है. आप भी फिक्स डिपॉजिट में निवेश करने का प्लान कर रहे हैं तो आइए जानते हैं इसमें से कौन सा बैंक किस टेन्योर पर आपको अच्छा ब्याज दे रहा है.
पीएनबी की Fixed Deposit दरें
पंजाब नेशनल बैंक ने 1 वर्ष से 665 दिन के लिए 45 बेसिस प्वाइंट ब्याज में बढ़ोतरी की है. इस अवधि के दौरान 6.30 फीसदी के जगह 6.75 फीसदी का ब्याज दिया जाएगा, यह ब्याज दर दो साल के टेन्योर के लिए भी लागू है. इसके अलावा, 2 से तीन साल की एफडी पर ब्याज 6.75 ही है. हालांकि 666 दिन की स्पेशल एफडी पर ब्याज 7.25 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है. Super Senior Citizen के लिए PNB 8.05% तक का ब्याज दे रही हैं.
बैंक ऑफ बड़ौदा की FD दरें
बैंक ऑफ बड़ौदा ने हाल ही में अपनी एफडी दरों में इजाफा किया था. इसने 0.66 फीसदी ब्याज दर बढ़ा दी है. अब ग्राहकों को फिक्स डिपॉजिट के तहत 3.50 फीसदी से 7.80 फीसदी तक का ब्याज दिया जा रहा है. बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम के निवेश पर एफडी दर में इजाफा किया है. बैंक 10 साल के टेन्योर के लिए एफडी दे रहा है.
SBI की एफडी दरें
देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक सीनियर सिटीजन को एफडी पर अधिकतम 7 फीसदी का ब्याज दे रहा है. यह ब्याज दो करोड़ रुपये से कम की एफडी पर दी जा रही है. आम नागरिकों के लिए यह दो साल के कम की एफडी पर 6.50 फीसदी का ब्याज दे रहा है. वहीं दो साल से लेकर 5 साल से कम वाली एफडी पर निवेशकों को 5.75 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. 5 से 10 साल तक की एफडी पर 5.50 फीसदी का ब्याज दे रहा है.