अगले एक साल में, State Bank of India (SBI) के shares की कीमत 1,000 रुपये तक पहुंचने की संभावना है। यह अनुमान SBI के मार्च तिमाही के उत्तम नतीजों के बाद विश्लेषकों ने जताया है।
ज्यादातर विश्लेषकों का मानना है कि SBI के मार्च तिमाही के नतीजे उनकी उम्मीदों से बेहतर रहे हैं। SBI shares को cover करने वाले 51 विश्लेषकों में से 41 ने इसे buy rating दी है, 7 ने hold rating दी है और केवल 3 विश्लेषकों ने sell rating बनाए रखी है।
Brokerage firm Nomura ने SBI को अपनी top choice बताया है और इसके share का target price 825 से बढ़ाकर 1,000 रुपये कर दिया है। Nomura ने SBI की per share earning (EPS) के अनुमान को 15% बढ़ा दिया है। साथ ही, credit cost के अनुमान को 0.55% से कम करके 0.4% कर दिया है।
Nomura का मानना है कि वित्तीय वर्ष 2025 और 2026 में बैंक की loan growth 14% रह सकती है। वहीं, अनुमान है कि equity return 17% से 18% के बीच होगा और return on assets लगभग 1% होगा।
इसके अलावा, brokerage firm Haitong ने भी अनुमान लगाया है कि SBI के shares 1,000 रुपये तक पहुंच सकते हैं। Haitong को उम्मीद है कि आने वाली तिमाहियों में SBI की asset quality, margin और turnover में और सुधार होगा।
Incred ने SBI के shares का target price भी 1,000 रुपये दिया है। जबकि Jefferies ने अपने पिछले target price 810 रुपये को बढ़ाकर 980 रुपये कर दिया है। Kotak Institutional Equities ने भी SBI shares की buy rating बनाए रखी है और इसका target price 950 रुपये कर दिया है।
इसके साथ ही, 10 मई को SBI के shares 824 रुपये पर ट्रेड हो रहे थे। इस साल की शुरुआत से SBI के shares में 28.53% की तेजी देखी गई है।