कई लोग अपने पैसे को बिना किसी नुकसान के निवेश करना चाहते हैं। ऐसे में फिक्स्ड डिपॉजिट एक सुरक्षित निवेश है जिसमें किसी तरह के नुकसान की संभावना नहीं होती है। बैंकों के द्वारा समय-समय पर स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट की भी घोषणा की जाती है जिसकी मदद से ग्राहकों को बेहतर ब्याज दरों में पैसे जमा करने का मौका मिलता है।
SBI का Amrit Kalash FD Scheme
एसबीआई के द्वारा एक ऐसा ही एफडी स्कीम लॉन्च किया गया था जिसमें ग्राहकों को स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट की सुविधा दी जा रही थी। फिक्स डिपॉजिट स्कीम का टेन्योर 400 दिन का है और इसपर सीनियर सिटीजन को 7.60% और आम लोगों को 7.10% का ब्याज दिया जाता है।
बताते चलें कि यह स्कीम 2 करोड़ रुपये से कम की रकम पर लागू होगा। स्कीम में निवेश करने की आखिरी तारीख आज यानी कि 30 सितंबर है। अगर आप इस स्कीम के तहत अपने रुपए जमा करना चाहते हैं तो आज आपके पास पैसा जमा करने के लिए आखिर दिन है।