स्पेशल फिक्स डिपॉजिट पर पाएं बढ़िया लाभ
FD पर ग्राहकों को बेहतर ब्याज दरों की सुविधाएं दी जाती हैं। बैंकों के द्वारा रेगुलर फिक्स्ड डिपॉजिट के अलावा स्पेशल सेक्स डिपॉजिट की भी सुविधा दी जाती है जो लिमिटेड समय के लिए ग्राहकों के लिए होती है। Special fixed deposit में जमा कर ग्राहक बेहतर रिटर्न की उम्मीद कर सकते हैं। एसबीआई की तरफ से ग्राहकों के लिए बेहतर फिक्स डिपॉजिट की सेवा लाई गई है।
SBI के द्वारा भी ग्राहकों के लिए स्पेशल फिक्स डिपाजिट की सेवा लागू की गई है। SBI WeCare FD नामक FD में निवेश कर ग्राहकों सामान्य से अधिक ब्याज दरों का लाभ उठा सकते हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
क्या है SBI WeCare फिक्स डिपॉजिट स्पेशल स्कीम?
इस स्कीम में वरिष्ठ ग्राहकों को सामान्य ग्राहक के मुकाबले 0.50 प्रतिशत का अधिक ब्याज दिया जाता है। इस पर ग्राहकों को लोन की भी सुविधाएं मिलती हैं। इसपर वरिष्ठ नागरिकों को 7.50 प्रतिशत का ब्याज दर का लाभ मिलता है।
इसमें ग्राहक न्यूनततम 5 साल और अधिकतम 10 साल तक के लिए आवेदन कर सकते हैं।
कब तक कर सकते हैं निवेश?
SBI WeCare FD नामक FD में वरिष्ठ नागरिक 30 सितंबर 2023 तक निवेश कर सकते हैं। आप अपने घर के बड़े बुजुर्ग के लिए भी इसमें निवेश कर सकते हैं।