मार्केट में रोज प्रतिदिन उतार-चढ़ाव होते हैं लेकिन जो तेज निवेशक होते हैं वह सही समय पर मार्केट में प्रवेश लेते हैं और सही समय पर उस शेयर से खुद को बाहर भी कर लेते हैं ताकि उनका मुनाफा औरों के मुकाबले हमेशा ज्यादा बेहतर रहता है.
अगर आप भी Shriram Finance, M&M Finance निवेश कर रखे हैं तो ध्यान दें कि अब आपको इससे निकलने का समय देख लेना चाहिए. विशेषज्ञ कहते हैं कि इन शेयरों में अभी Partial Profit Booking का समय आ चुका है.
श्रीराम फाइनेंस के लिए महत्वपूर्ण विशेषज्ञों की राय कुछ इस प्रकार हैं.
Shriram Finance: Partial profit booking | CMP: Rs 1471 | Target: Rs 1650-1700
विशेषज्ञों ने बताया है कि इस शेयर में अगर अभी गिरावट आना शुरू होता है तो कम से कम तेरा ₹100 तक इस शेयर के भाव पहुंच सकते हैं हालांकि अगर यह शेयर ऊपर की ओर भागता है तो 17 ₹100 तक के टारगेट मूल्य तक पहुंच सकता है.
महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंस के लिए महत्वपूर्ण विशेषज्ञों की राय कुछ इस प्रकार है.
M&M Finance – Partial profit booking | CMP: Rs 315.85 | Target: Rs 390-400
विशेषज्ञों ने बताया है कि निकट भविष्य में इस शेयर में गिरावट देखी जा सकती है और मौजूदा कीमत के मुकाबले यह रिवर्स डाउनट्रेंड में जा सकता है हालांकि अगर इस शेयर में तेजी बनी रहती है तो यह शेयर आसानी से ₹400 तक का आंकड़ा छू सकता है.