बैंक बढ़ा रहे हैं अपना ब्याज दर
आरबीआई के द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद कई बैंकों ने अपने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। यह बढ़ोतरी बैंकों ने फिक्स डिपॉजिट, RD और सेविंग अकाउंट के ब्याज दरों में की है। State Bank of India (SBI), ICICI Bank और HDFC Bank समेत कई बैंकों में यह वृद्धि लागू हो चुकी है। बैंक नॉन सीनियर सिटीजन के मुकाबले सीनियर सिटीजन को अधिक ब्याज दरों का लाभ देता है। यह भी ध्यान रखें कि कुछ ब्याज दरें 2 करोड़ से कम की रकम पर, कुछ 2 करोड़ से लेकर 5 करोड़ के बीच की रकम पर एयर कुछ 5 करोड़ के ऊपर को रकम पर निर्भर है।
सिनियर सिटीजन को मिलता है अधिक ब्याज दर
सिनियर सिटीजन अपना पैसा फिक्स डिपॉजिट में निवेश करना पसंद करते हैं। इसमें जोखिम जैसी कोई बात नहीं रहती और निवेश सुरक्षित रहता है। HDFC बैंक सीनियर सिटीजन के लिए ‘Diamond deposits’ लेकर हाज़िर है जिसमें ग्राहकों को बेहतर ब्याज दर का लाभ दिया जा रहा है। यह स्कीम 1 मार्च से लागू होगा जिसमें 75 महीने के टेन्योर पर ग्राहकों को 8% p.a. का लाभ मिलेगा।
HDFC में भी नहीं बाकी बैंकों की भी बात करें तो उनमें भी सीनियर सिटीजन को नॉन सीनियर सिटीजन के मुकाबले अधिक ब्याज दर दिया जाता है। वहीं सुपर सीनियर सिटीजन को सीनियर सिटीजन के मुकाबले अधिक ब्याज दर दिया जाता है।
सीनियर सिटीजन को मिल रहे ब्याज दरों की डिटेल यहां पढ़ें।
RBI के 6 बैंक Senior Citizen FD पर दे रहे हैं 9.5% तक का ब्याज.