पीड़ित लोगों को खाद्य पदार्थ भी पहुंचाया जा रहा है
ओमान में तूफान के बाद अब पुलिस सभी पीड़ित लोगों को राहत दिलाने में जुट गई है। पीड़ित लोगों को खाद्य पदार्थ भी पहुंचाया जा रहा है। Shaheen तूफान के कारण बहुत सारे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है।
तूफान से पीड़ित लोगों की मदद की जा रही है
बताते चलें कि Main Military Committee for Emergency Situations Management प्लान के तहत तूफान से पीड़ित लोगों की मदद की जा रही है। लोगों को Food supplies, ready-made meals, और medical care की सुविधा दी जा रही है।