संयुक्त अरब अमीरात के आबूधाबी शहर से नौकरी करके हरियाणा के गुड़गांव लौटने वाले युवक को जिंदगी से हाथ धोना पड़ गया है. नवरात्रि में वापस आए हुए युवक अपने भाई के साथ दिल्ली में शॉपिंग के लिए बाहर निकला था.
इसी दरमियान राजीव चौक पर उसने नवरात्रि के पूजा के सामान खरीद कर वापस अपने घर के तरफ निकला ही था कि राजीव चौक स्थित एक अंडर पास में उसके मोटरसाइकिल को एक अज्ञात गाड़ी में ठोकर मारा और राउंडते हुए चला गया.
इसके बाद उक्त व्यक्ति की मौके पर ही चल बसा और पीछे बैठे उसके भाई को कई तरीके से छोटे लगे हैं और उसे अभी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
संयुक्त अरब अमीरात के आबूधाबी शहर से नौकरी करके लौटने वाले युवक का नाम शक्ति सिंह था और वह 30 सितंबर को ही वापस भारत लौटा था । वह पैसे से अबू धाबी में इंजीनियर था और उसके साथ मोटरसाइकिल पर पीछे अभिनव सिंह जो उसके भाई थे वह भी सवार थे.
पुलिस के अनुसार 9:30 शाम में यह पूरा घटनाक्रम हुआ जब खरीददारी करके शक्ति और अविनाश अपने घर गुड़गांव के सेक्टर 47लौट रहे थे.
पुलिस ने कहा है कि अब तक टक्कर मारने वाले वाहन और वाहन चालक की पहचान नहीं हो सकी है हालांकि पुलिस का दावा है कि जल्द इसे पहचान कर लिया जाएगा.