घरेलू शेयर बाजार बंद, वैश्विक बाजारों के रुझानों से मामूली गिरावट

वैश्विक बाजारों (global market) से मिले मिश्रित रुझानों और इंट्रा-डे ट्रेड में उतार-चढ़ाव के बाद सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार सपाट नोट पर बंद हुए। फ्रंटलाइन सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) में मामूली गिरावट देखी गई। वहीं दूसरी तरफ निफ्टी (Nifty) ने हल्की बढ़त दर्ज की।

आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) लगभग 30 अंक कमजोर हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में 8 अंकों की दर्ज की गई। निवेशकों को अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर फैसले और कंपनियों के तिमाही नतीजों का इंतजार है। विदेशी कोषों की निकासी और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों ने भी निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया।

उतार- चढ़ाव भरा रहा कारोबार

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 29.07 अंक यानी 0.04 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 66,355.71 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 66,559.29 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 66,177.62 तक आया। वहीं दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) ने 8.25 अंक यानी 0.04 फीसदी की मामूली बढ़त दर्ज की। निफ्टी दिन के अंत में 19,680.60 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,729.35 की उंचाई तक गया और नीचे में 19,615.95 तक आया।

JSW स्टील के शेयर 3 फीसदी तक चढ़े

आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 14 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। JSW स्टील, टाटा स्टील, NTPC, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाइटन सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा JSW स्टील के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 3.33 फीसदी तक चढ़े।

एशियन पेंट्स 4 फीसदी तक गिरा

वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 16 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। एशियन पेंट्स, ITC, लार्सन एंड टूब्रो, SBI और इंडसइंड बैंक सेंसेक्स के टॉप लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान एशियन पेंट्स के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 4 फीसदी तक गिर गए।

सूचकांकअंकबदलाव (%)
Sensex66,355.71-0.04
Nifty19,680.60+0.04
JSW Steel+3.33+3.33
Asian Paints4%-4%

 

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.