देखते ही देखते हैं भारतीय शेयर बाजार आज बड़ा हो गया. शेयर बाजार खुलने के साथ ही नीचे गिरना शुरू हुआ और अब Nifty 17300 के आसपास है. वहीं Sensex की बात करें तो वह भी 59980 के आसपास है. दोनों प्रमुख इंडेक्स में लगभग 0.8 5% तक का गिरावट दर्ज किया गया है.
- खबर लिखे जाने तक Reliance के शेयर भी 0.75% से ऊपर उठकर 2365 के आसपास ट्रेड कर रहे थे.
- Automobile सेक्टर में अच्छी खासी गिरावट देखने को मिली और फल स्वरूप Autobees में खबर लिखे जाने तक 1.67% तक का गिरावट दर्ज किया गया.
- IT Sector भी गिरावट से अछूता नहीं रहा और प्रमुख कंपनियों के गिरने की वजह से ITbees 2.52% तक गिर चुका है.
- मिडकैप के शेयरों में भी काफी दबाव देखने को मिला है और फलस्वरूप मिडकैप के mid150bees 1.3% तक गिरा है.
क्यों गिरा है आज का मार्केट.
वैश्विक स्तर पर हर मार्केट में गिरावट दर्ज की गई है और इसके दबाव के वजह से भारतीय मार्केट भी आज अच्छा खासा टूटा है. हर जगह ब्याज दरों में बढ़ोतरी के वजह से बाजार का गिरावट काफी तेजी से दर्ज किया गया.
और कितना गिरेगा मार्केट.
विशेषज्ञों के अनुसार मार्केट निफ़्टी 17200 के आसपास जा सकता है. अगर मार्केट में 17200 के नीचे निफ्टी जाता है तो या भारतीय मार्केट में करेक्शन का समय भी आ सकता है जिसके वजह से निफ्टी और गिरकर 16500 तक पहुंच सकता है. Nifty 17150 से गिरा तो सीधा 16500 तक पहुँच कर करेगा Correction. ख़रीद लें ये 11 Share. मिलेगा फ़ायदा!