Share trading Online Karvy. अगर आप शेयर ट्रेडिंग करते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. अक्सर शेयर ट्रेडिंग आप किस ने किसी ब्रोकरेज हाउस के साथ जोड़कर ब्रोकर के साथ ही करते हैं. लेकिन आपके द्वारा रखे गए ब्रोकरेज हाउस के पास में पैसे को अगर ब्रोकर कहीं गिरवी रख कर कोई अन्य काम करने लगे तो आपके पैसे के सुरक्षा के ऊपर सवालिया निशान लग जाता है.
सेबी ने बदला ब्रोकरेज हाउस के लिए नियम.
ब्रोकरों के द्वारा ग्राहकों के पैसे को बैंक गारंटी के रूप में इस्तेमाल पर सेबी ने रोक लगा दिया है. सेबी ने इस नियम को 1 मई से ही लागू कर दिया है. सेबी के नए आदेश के अनुसार 1 मई से कोई भी ब्रोकरेज हाउस बैंक गारंटी के रूप में ग्राहकों का पैसा नहीं रख सकेंगे.
पुराना बैंक गारंटी भी होगा एक्सपायर.
नए आदेश में यह भी सुनिश्चित किया गया है कि अगर ब्रोकरेज हाउस ने पहले से ही ग्राहकों के पैसों को बैंक गारंटी के रूप में कहीं रखा है तो 30 सितंबर तक हुआ निरस्त हो जाएगी.
सेबी ने कार्वी ब्रोकरेज फॉर्म पर लगाया रोक.
भारत के जाने-माने ब्रोकरेज कंपनी कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग लिमिटेड और उसके प्रवर्तक कोमांदुर अर्थशास्त्री को शेयर बाजार में हिस्सा लेने से 7 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है और साथ ही साथ ₹210000000 का जुर्माना भी लगाया है.
कार्वी ब्रोकरेज ने क्या गलती की थी जिसकी वजह से शेयर बाजार में उसे सेबी के द्वारा प्रतिबंधित किया गया ?
कार्वी ब्रोकरेज फर्म ने अपने ग्राहकों के शेयर को गिरवी रखकर पैसेज उठाकर एक अन्य फार्म केएसबीएल को भेज दिया था.