इस कंपनी के शेयर में दिखी तेजी
1 दिसंबर को शेयर मार्केट में तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 184.54 अंक बढ़ कर 63,284.19 पर बंद हुआ और निफ्टी 54.20 अंक बढ़ कर 18,812.50 पर बंद हुआ। आईसीआईसीआई बैंक, आयशर मोटर्स, यूपीएल, सिप्ला और बजाज ऑटो के शेयरों में गिरावट हुई। इसी में ऐसे शेयर भी शामिल होते हैं जो अपने निवेशकों को मालामाल कर देते हैं।
कॉस्मो फर्स्ट का शेयर निवेशकों की मौज
बताते चलें कि अपने निवेशकों को मालामाल करने वाले शेयरों में कॉस्मो फर्स्ट का शेयर शामिल है। यह बीते 23 सालों में निवेशकों को भारी भरकम रिटर्न दे चुका है। 01 जनवरी 1999 से अब तक यह शेयर 24,990.91 फीसदी रिटर्न दे चुका है। इस शेयर ने अपने निवेशकों का पैसा 250 गुना तक बढ़ाया है। इसके अलावा बीते 5 सालों में भी इसने अपने निवेशकों का भारी लाभ कराया है।
फायदे के साथ हुआ नुकसान भी
शेयर में बीते एक महीने में 5.75 फीसदी की उछाल देखी गई है। वहीं पांच सालों में इसमें 19.09 फीसदी की उछाल भी देखी गई थी। 2022 में अब तक यह 11.6 फीसदी गिरा भी है यानी कि इस शेयर ने अपने निवेशकों को मालामाल करने के साथ उन्हें नुकसान भी कराया है लेकिन लंबे समय तक धैर्य के साथ बने रहने वाले निवेशकों को फायदा ही होता है। यह कंपनी पैकेजिंग, लेबल, लेमिनेशन और इंडस्ट्रियल एप्लिकेशन के लिए बाई-एक्सिअली ओरिएंटेड पॉलीप्रोपाइलीन फिल्म (बीओपीपी) का बिजनेस करती है। इस कंपनी की स्थापना 1976 में अशोक जयपुरिया ने की थी। इसका मार्केट कैपिटल इस समय 21.44 अरब रु है।