कल काफी नीचे जा चुके निफ्टी ने एकाएक से मार्केट बंद होने से थोड़े समय पहले रिकवर करना शुरू किया और हरे निशान में जाकर बंद हुआ. भारतीय शेयर बाजार में कल निवेशकों को निराश नहीं किया. भारतीय शेयर बाजार में सेबी के आदेश अनुसार नए नियमों को लागू कर दिया गया है. F&O Expiry के समय को बढ़ा दिया गया है और इसे गुरुवार की जगह शुक्रवार पर शिफ्ट कर दिया गया है.
अगर आप आज शेयर बाजार में प्रवेश लेने की सोच रहे हैं तो अनुज गुप्ता जोकि इंडिया इन्फोलाइन सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट हैं उनके द्वारा सुझाए गए इन 4 शेयर का चुनाव कर सकते हैं.
डाबर इंडिया को ₹537 के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें और इसका टारगेट आप ₹565 सेट कर सकते हैं.
केनरा बैंक को आप ₹350 के टारगेट प्राइस के लिए खरीद सकते हैं हालांकि ₹304 का स्टॉपलॉस बताया गया है.
कोटक बैंक को 1965 रुपए के आसपास की कीमत पर खरीद सकते हैं और साथ ही साथ इसका मूल्य ₹2020 तक के लिए टारगेट रख सकते हैं. सुरक्षा के लिए आप स्टॉपलॉस को 1935 रुपए पर जरूर सेट कर ले.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कैसे हो आप ₹550 के आसपास की कीमत पर खरीदे और स्टॉपलॉस के तौर पर ₹570 सेट करें तथा टारगेट आप ₹600 तक का रख सकते हैं.
शेयर बाजार में सुमित बगड़िया जोकि एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर चॉइस ब्रोकिंग में है उन्होंने भी तगड़ा स्टॉक सुझाव में दिया है.
सुमित बगड़िया के अनुसार कोलगेट के शेयर को 1620 रुपए की कीमत क्या आसपास खरीदें और 1660 रुपए की कीमत पर भेज सकते हैं वही अपनी सुरक्षा के लिए ₹1590 का स्टॉपलॉस जरूर लगा लें.
यह सारे सुझाव विशेषज्ञों के अनुसार हैं कृपया मार्केट में निवेश करने से पहले इसे केवल अपने रिसर्च का हिस्सा बनाएं और अपने विशेषज्ञ के सलाह अनुसार ही मार्केट में निवेश करें.