Share to buy today. 14 फरवरी को सेंसेक्स 600 पॉइंट ऊपर चढ़ा और मजबूत वैश्विक परिस्थितियों के साथ-साथ रिलायंस, आईटीसी, बैंकिंग और आईटी कंपनियों के शेयर अच्छा करने में सफल रहे. कच्चे तेल के दामों में गिरावट के साथ-साथ विदेशी निवेश को के सपोर्ट से निफ्टी लगभग 1% तक ऊपर चढ़ा और 17929 अंक पर जाकर बंद हुआ हालांकि ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री रियल स्टेट और फार्मा कंपनियों के स्टॉक में गिरावट दर्ज की गई.
Trade Setup 15-Feb-2023
अगर आप 15 फरवरी को मार्केट में निवेश के लिए जा रहे हैं तो विशेषज्ञों के द्वारा सुझाए गए 5 शेयर को चुन सकते हैं. आइए जानते हैं विस्तार से इन शेयर के स्टॉप लॉस और टारगेट के बारे में.
- SBICARD
यस सिक्योरिटीज के टेक्निकल एनालिस्ट अमित त्रिवेदी के अनुसार लगातार डाउनट्रेंड के बाद अब एसबीआई कार्ड एक स्टेबल जगह पर है और इसे 745 और 740 के बीच में खरीद लेना चाहिए और साथ ही साथ ₹810 के टारगेट के साथ short-term में बैठा जा सकता है. स्टॉपलॉस की बात करें तो ₹710 का स्टॉपलॉस लगाना सुरक्षात्मक होगा.
SBI Cards: Buy between Rs 745 &740 | Target: Rs 810 | Stop loss: Rs 710
- PNB Housing
बोनांजा पोर्टफोलियो के रिसर्च एनालिस्ट महेश के अनुसार शॉर्ट टर्म के लिए पीएनबीहाउसिंग एक बढ़िया चुनाव है जिसमें ₹550 के स्टॉपलॉस के साथ ₹615 के टारगेट पर खरीदा जा सकता है मौजूदा समय में इस स्टॉक का भाव महज 572.25 रुपए है.
PNB Housing: Buy | CMP: Rs 572.25 | Target: Rs 615 | Stop loss: Rs 550
- Finolex Cables
बोनांजा पोर्टफोलियो के रिसर्च एनालिस्ट महेश के अनुसार फिनोलेक्स केबल को खरीद कर इसके जरिए मौजूदा ₹597 से उठकर ₹655 तक पैसे बनाए जा सकते हैं वहीं अगर स्टॉपलॉस की बात करें तो ₹568 का स्टॉपलॉस लगाकर रखना सुरक्षात्मक होगा.
Finolex Cables: Buy | CMP: Rs 597.8| Target price: Rs 655| Stop Loss: Rs 568
- Reliance Industries
सेबी के पंजीकृत इन्वेस्टमेंट एडवाइजर मनीष के अनुसार रिलायंस पिछले कई महीनों से 2300 रुपए से लेकर 2800 रुपए तक आते जाते रहा है और अभी यह अपने प्राइस बैंड के सबसे निचले स्तर पर है अतः इसे 6 से 8 सप्ताह के लिए खरीद कर 28 ₹100 के टारगेट के लिए इंतजार करना चाहिए. लेकिन सुरक्षा के दृष्टिकोण से इस स्टॉक में भी ₹2250 का स्टॉपलॉस लगाना उचित है.
Reliance Industries: Buy | Target: Rs 2,800 | Stop Loss: Rs 2,250
- PNB
पंजाब नेशनल बैंक के शेयर लगातार तेजी से ऊपर की ओर भाग रहे हैं और मौजूदा समय में भी इसे खरीदना 6 से 8 सप्ताह के लिए होल्ड करना सेबी के पंजीकृत इन्वेस्टमेंट एडवाइजर मनीष शाह के द्वारा सलाह दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस शेयर को 6 से 8 सप्ताह के लिए होल्ड करके मौजूदा ₹50 के दाम पर खरीदा जा सकता है और इसका टारगेट ₹60 तक रखा गया है हालांकि स्टॉपलॉस सुरक्षा के लिए ₹43 का बताया गया है.
PNB: Buy | CMP: Rs 50 | Target price: Rs 68| Stop Loss: Rs 43