Share to buy tomorrow. आईटी से जुड़ी कंपनियों में आज बड़ी गिरावट की वजह से भारतीय शेयर बाजार में माहौल नेगेटिव रहा. देखते ही देखते आज निफ़्टी फिफ्टी 121 अंक गिरकर 17706 पर बंद हुआ वही सेंसेक्स 520 अंक गिरकर 59910 पर बंद हुआ. सबसे ज्यादा नुकसान आईटी कंपनियों में इंफोसिस को हुआ जिसके वजह से निवेशकों कभी अच्छे खासे पैसे बाजार में आज डूब गए. इंफोसिस के शेयर आज 9.4% गिरकर 1258 पर बंद हुए.
जल्द मुनाफा दे सकते हैं यह शेयर.
SR PLUS REPORT के अनुसार आज 17 अप्रैल के आंकड़ों पर आधारित एनालिसिस के बाद सिटी यूनियन बैंक, करूर वैश्य बैंक, कर्नाटक बैंक निवेश करने के लिए बढ़िया स्टॉक साबित हो सकते हैं.
सिटी यूनियन बैंक दे सकता है 49% तक का रिटर्न.
CUB Shares Target की बात की जाए तो यह मौजूदा कीमत के मुकाबले 49% ऊपर तक जाने की पोजीशन में है. काफी लंबे समय से विशेषज्ञ इसे खरीदने लायक सौदा बताते आ रहे हैं आज इस बैंक के शेयर की बात करें तो इसने 2.82% का उछाल लेकर 129.55 पर बंद हुआ है. विशेषज्ञों के अनुसार इसका अगला टारगेट ₹190 तक हो सकता है.
करूर व्यस्य बैंक दे सकता है 34% तक का रिटर्न.
7988 करोड़ के मार्केट कैपिटल के साथ यह बैंक रिपोर्ट के अनुसार 34% तक का कीमत से मुहैया करा सकता है. इस बैंक के मौजूदा शेयर की कीमत महज 97.7 रुपए है और आज इस बैंक के शेयर में 1.96% की गिरावट दर्ज की गई है हालांकि विशेषज्ञों के अनुसार यह जल्द ही ₹130 तक का आंकड़ा छू सकता है.
कर्नाटक बैंक का शेयर दे सकता है 24% का रिटर्न.
130.50 रुपए पर बंद हुआ आज यह बैंक का शेयर अपने निवेशकों को विशेषज्ञों के अनुसार 24% तक का रिटर्न दे सकता है. विशेषज्ञों का मानना है कि यह बैंक आसानी से ₹160 के शेयर वैल्यू को जल्द ही छू सकता है.
आज मार्केट में हुए इन्फोसिस के शेयरों में गिरावट को देखते हुए विशेषज्ञों ने अपने रणनीति में बदलाव करते हुए इस कंपनी के शेयर को खरीदने वाले अपॉर्चुनिटी बताया है. अगर आप भी शेयर मार्केट में अपने पैसे लगाते हैं तो विशेषज्ञों के द्वारा किए गए जानकारी को अपने रिसर्च का हिस्सा बना सकते हैं.