6,705 motorcycles को जब्त किया गया
Sharjah Police General Command ने traffic control campaigns के तहत 2021 में 6,705 motorcycles को जब्त किया है। सभी वाहन चालकों पर यातायात नियमों के उल्लंघन का आरोप लगा है।

अभियान के द्वारा सभी को सुरक्षा के लिए यह अभियान चलाया गया था
बताते चलें कि इस अभियान के द्वारा सभी को सुरक्षा के लिए यह अभियान चलाया गया था। इस अभियान का मकसद सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
शारजाह पुलिस के Director of the Traffic and Patrols Department,Lieutenant Colonel Mohammad Alay Al Naqbi ने बताया है कि वाहन चालकों को नेगेटिव बर्ताव को सीमित करने के लिए यह फैसला लिया गया है।
होगी कानूनी कार्रवाई
पुलिस के द्वारा इस बाबत सभी तरह के मामलों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस ने बताया कि पिछले साल 12 awareness campaigns चलाया गया था। पुलिस ने सभी वाहन चालकों को नियमों के पालन की अपील की है, जो भी यातायात नियमों का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



