अजमन पुलिस ने एशिया के प्रवासी कामगार को अभी अभी गिरफ़्तार किया है जो कारों की चोरी करता था और उसके यहाँ से तीन गाड़ियां बरामद किए हैं.
कार मालिकों के द्वारा सूचना देने पर पुलिस ने इस मामले की तहक़ीक़ात की और चोर शारजाह के इलाक़े से निकला. CID टीम ने आरोपी को गिरफ़्तार किया.
आरोपित ने यह क़बूल किया कि वह गाड़ियों की चोरी करता है ख़ासकर से उनकी जो ख़रीदारी के लिए अपनी गाड़ियां बाहर लगाकर शॉपिंग मॉल या दुकान के अंदर चले जाते हैं कबूलनामे के उपरांत आगे के क़ानूनी कार्रवाई के लिए प्रवासी कामगार को न्यायालय भेज दिया गया है.GulfHindi.com
UAE : VISA आवेदन के लिए सैलरी और डिग्री अनिवार्य, कामगारों के पास होना चाहिए 2 साल का अनुभव
संयुक्त अरब अमीरात में प्रवासियों के लिए Golden Visa की सुविधा दी जाती है। इस वीजा की मदद से प्रवासियों को वहां पर रहने और काम करने...
Read moreDetails