पूरी खबर एक नजर,
- महामहिम शेख ने दी 659 कैदियों की रिहाई की अनुमति
- रमजान के पहले बड़ा फैसला
अलग अलग नागरिकता के 659 कैदियों की रिहाई
महामहिम शेख Mohammed bin Rashid Al Maktoum, Vice President and Prime Minister of the UAE and Ruler of Dubai, ने रमजान के पहले दुबई के correctional and punitive establishments, से अलग अलग नागरिकता के 659 कैदियों की रिहाई की अनुमति दे दी है।
जिंदगी की नई शुरुवात भी कर पाएंगे
Attorney General of Dubai Essam Issa Al Humaidan ने बताया है कि महामहिम का यह फैसला यह दर्शाता है कि वह चाहते हैं रमजान के दौरान सभी अपने परिवार के पास रहे। इसके अलावा वह जिंदगी की नई शुरुवात भी कर पाएंगे। दुबई लोक अभियोजन और दुबई पुलिस ने साथ मिलकर इन सभी नियमों के लिए काम किया है ताकि महामहिम के निर्देशों का पालन हो सके।