Royal Enfield EV: टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड की ओनर आइशर मोटर है और आइशर मोटर के MD सिद्धार्थ लाल ने रॉयल एनफील्ड के इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में ऑटोकार इंडिया को इंटरव्यू देते हुए कहा है कि कब इंडियन टू-व्हीलर मार्केट में रॉयल एनफील्ड के इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च होंगे।
Royal Enfield EV के बारे में सिद्धार्थ लाल ने क्या कहा
सिद्धार्थ लाल ने कहा कि “हमारी टीम दिन और रात कड़ी मेहनत कर रही है रॉयल एनफील्ड के इलेक्ट्रिक बाइक को इंडियन टू-व्हीलर मार्केट में लॉन्च करने के लिए” “2025 तक इंडियन टू-व्हीलर मार्केट में रॉयल एनफील्ड का इलेक्ट्रिक बाइक ऑफीशियली लॉन्च होगा” और “कंपनी इलेक्ट्रिक बाइक के पोर्टफोलियो पर काम कर रही है”।
2023 रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को लॉन्च किया
रिसेंटली कंपनी ने 2023 रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 1.74 लाख रुपए से शुरू है। यह बाइक नए J-Platform पर बनाया गया है, जिस पर रॉयल एनफील्ड कंपनी के दूसरे 350cc वाले मॉडल्स बनाए और लॉन्च किए गए हैं। इस बाइक में कंपनी की तरफ से सिंगल पीस सीट ऑफर की गई है।
सिद्धार्थ लाल का जन्म, पढ़ाई और उनकी बिजनेस जिंदगी
सिद्धार्थ विक्रम लाल का जन्म 1973 को हुआ दिल्ली में और वह 49 साल के हो गए हैं। उन्होंने अपनी एजुकेशन क्रेनफील्ड यूनिवर्सिटी से की है 1996 और 1998 के बीच और वह एक इंडियन बिजनेसमैन है, जो विक्रम लाल के बेटे हैं। वह फॉर्मर चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर है आइशर मोटर के और अब करंटली मैनेजिंग डायरेक्टर है।