मोबाइल पर पबजी गेम खेलते हुए प्यार होने के बाद पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर अवैध तरीके से सरहद पार कर प्रेमी सचिन से मिलने यूपी पहुंच गई
मोबाइल पर पबजी गेम खेलते हुए प्यार होने के बाद पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर अवैध तरीके से सरहद पार कर प्रेमी सचिन से मिलने यूपी पहुंच गई. अब उसकी प्रेम कहानी हिन्दुस्तान से लेकर पाकिस्तान तक में सुर्खियों में है.
हालांकि कुछ लोग उसके प्रेम कहानी पर सवाल उठा रहे हैं और उसे पाकिस्तानी जासूस बता रहे हैं. ऐसे में सीमा हैदर ने आजतक से बात करते हुए उनपर लगे तमाम आरोपों का जवाब दिया है.
क्या वो ISI की जासूस हैं?
सीमा हैदर से पूछा गया कि क्या वो ISI की जासूस हैं? इस पर सीमा ने जवाब देते हुए कहा, ‘मैं ISI की एजेंट नहीं हूं, एजेंसी ने कई दिनों तक मुझसे पूछताछ की, अभी भी पूछताछ कर रही है, मैं नार्को टेस्ट करवाने को भी तैयार हूं. उन्होंने कहा कि अपनी सत्यता साबित करने के लिए मैं अपने बच्चों का DNA टेस्ट करवाने को भी राजी हूं.’
सीमा से आजतक ने दूसरा सवाल ये पूछा कि क्या उन्हें हिंदू संस्कृति की ट्रेनिंग देकर पाकिस्तान से यहां भेजा गया है? इस पर सीमा हैदर ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है. सीमा ने कहा, ‘अभी मैंने देखा की मेरी वजह से हिंदू लड़कियों को मुस्लिम बनाया गया है. पाकिस्तान में ये कोई नई बात नहीं है, पाकिस्तान में आए दिन हिंदू लड़कियों को जबरन मुस्लिम बनाया जाता है, बस खबर अब दिखाई जा रही है.’
खुद पर लगे इस आरोप पर सीमा हैदर ने कहा है कि वो नार्को टेस्ट से लेकर बच्चों का DNA करवाने को भी तैयार हैं, वो कोई एजेंट नहीं है और सिर्फ सचिन के लिए भारत आई है.