जल्द ही लगा दिया जाएगा बैन
दुबई में जल्द ही single-use plastic products पर बैन लगा दिया जाएगा। दुबई नगर पालिका के अनुसार 1 जनवरी 2024 से हैं दुबई में लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए सिंगल यूज बैग और प्रोडक्ट पर पाबंदी लगा दी गई है। DubaiMoreSustainable campaign के जरिए लोगों को इसके लिए जागरूक किया जा रहा है ताकि पर्यावरण को होने वाली क्षति को कम किया जा सके।
1 जून 2024 से लागू हो जायेंगे और भी कड़े प्रतिबंध
अधिकारियों ने बताया है कि 1 जून 2024 से इस संबंध में और भी कड़े प्रतिबंध लागू हो जाएंगे। इस सिंगल यूज प्लास्टिक बैन में उन सभी प्लास्टिक को शामिल किया गया है जो कि 57 micrometres या इससे कम थिक हैं। जिसमें कि प्लास्टिक बैग, पेपर बैग, 57 micrometres या इससे कम थिक बैग आदि शामिल हैं।
इनपर नहीं लगाई गई है पाबंदी
हालांकि कुछ ऐसी प्लास्टिक बैग भी है जिन पर पाबंदी नहीं लगाई गई है जैसे कि Bread bags, Trash bin liners, vegetables, meats, fish, और chicken के लिए रैपिंग बैग, 57 micrometres से थिक बैग, Laundry bags, Electronic device bags, अलग अलग तरह का garbage bags और ग्रेन बैग।