Skoda India कंपनी करेगी भारतीय मार्केट में बड़ी इन्वेस्टमेंट
स्कोडा ऑटो ने अपनी इन्वेस्टमेंट के नेक्स्ट फेज के लिए भारतीय मार्केट को चुना है। क्योंकि भारत में आटोमोटिव इंडस्ट्री बढ़ती जा रही है। लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियों को खरीदना पसंद कर रहे हैं। जिसके चलते स्कोडा इंडिया भारत में मार्केट शेयर को बढ़ाना चाहती है।
5% मार्केट शेयर कैप्चर करना
कंपनी की भारत में 2026 तक नई कॉन्पैक्ट एसयूवी और इलेक्ट्रिक गाडियां लांच होगी। जो कंपनी भारत में इन्वेस्टमेंट करेगी उसकी मदद से प्रोडक्शन कैपेसिटी को भी बढ़ाया जाएगा, इसके साथ-साथ 2023 तक भारत में 5% मार्केट शेयर कैप्चर करना चाहती है।
1 लाख से जायदा यूनिट बेचना
कंपनी के पोर्टफोलियो में अभी भारत के अंदर टोटल 5 मॉडल उपलब्ध है। 2023 में कंपनी का मार्केट शेयर 1.19% था। और अब कंपनी नया नया टारगेट बनाया है कि हर साल 2026 तक 1 लाख से जायदा यूनिट भारतीय मार्केट में बेचेगा।
कस्टमर एक्सपीरियंस होगा अच्छा
Škoda ऑटो चेक रिपब्लिक की कार मैनफेक्चरर है, जो इंडियन ऑटोमोबाइल में मेजर प्लेयर है। यह कंपनी फॉक्सवैगन ग्रुप का पार्ट है। कंपनी भारत के अंदर अपने कस्टमर एक्सपीरियंस को अच्छा करने के लिए काम कर रही है।