स्मॉल कैप फंड में शामिल कोटक महिंद्रा बैंक के 100% हिस्सेदारी वाले कोटक जनरल इंश्योरेंस में ज्यूरिक इंश्योरेंस कंपनी ने सबसे बड़ा निवेश किया है जिसके बाद, Share रखने वाले शेयरधारकों को बड़ा मुनाफा मिला है।
कौन है ज्यूरिक इंश्योरेंस कंपनी
ज्यूरिक इंश्योरेंस कंपनी ज्यूरिक इंश्योरेंस ग्रुप लिमिटेड एक स्विस इंश्योरेंस कंपनी है, इस कंपनी को फ़ोर्ब्स में साल 2000 की लिस्ट में 112 में विश्व की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी के रूप में रैंक किया था। इस कंपनी में लगभग 55000 से अधिक कर्मचारी कार्यरत है।
ज्यूरिक के ₹4051 करोड निवेश के बदले 51% हिस्सेदारी
ज्यूरिक इंश्योरेंस कंपनी कोटक जनरल इंश्योरेंस में निवेश के तौर पर लगभग 4051 करोड रुपए ($500M) निवेश करके कोटक जनरल इंश्योरेंस का 51% हिस्सेदारी हासिल कर लिया है। जानकारी के अनुसार ज्यूरिक इंश्योरेंस कंपनी द्वारा अगले 3 साल के भीतर अपनी हिस्सेदारी 51% से बढ़कर 70% करने की योजना बनाई है।
दोनों कंपनी के CEO का बयान
ज्यूरिक इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तुलसी नायडू में यह जानकारी जारी की है, इसके बाद कोटक महिंद्र जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष गौरांग शाह ने कहा कि, कोटक जनरल इंश्योरेंस में यह निवेश भारत में बीमा कंपनियों में ग्राहकों को मिलने वाली सुविधाओं में। इजाफा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है
शेयर बाज़ार में दिखी तेज बढ़त
इस घोषणा के बाद कोटक महिंद्रा बैंक का कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में अच्छी खासी वृद्धि देखने को मिली, अभी भी लगातार शेयर बाजार में कोटक महिंद्रा बैंक का Share बढ़त की ओर देखा जा रहा है।