कंपनी ने दो स्मार्ट टीवी किया लॉन्च
भारत में itel L Series Smart TVs के दो मॉडल को लॉन्च कर दिया गया है। आईटेल (itel) ने अपने ग्राहकों के लिए खुशखबरी दी है। दरअसल इस टीवी का एक मॉडल ₹10000 से भी कम रुपए में आ रहा है। तो अगर आप कम बजट में टीवी खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है। इस सीरीज में 32 इंच और 43 इंच स्मार्ट टीवी के मॉडल लॉन्च किए गए हैं।
क्या हैं इन टीवी की खासियत?
इस टीवी के 32 इंच और 43 इंच के दो मॉडल लॉन्च किए गए हैं। इसमें 512 एमबी रैम और 4 जीबी की स्टोरेज दिया गया है। वहीं Coolita ऑपरेटिंग सिस्टम भी दिया गया है। 1.8 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर, G31MP2 जीपीयू, 24 वाट साउंड आउटपुट और डॉल्बी ऑडियो सहित मल्टी-सिनेरियो साउंड इफेक्ट्स दिए गए हैं।
वहीं इस स्मार्ट टीवी में रिमोट कंट्रोल की भी सुविधा है। 32 इंच वाले टीवी में 3 HDMI पोर्ट, 2 यूएसबी पोर्ट और 24 वाट ऑडियो आउटपुट दिया गया है और 43 इंट वाले टीवी में क्रोमकास्ट, दो HDMI, दो यूएसबी पोर्ट और 178 डिग्री का व्यूइंग एंगल दिया गया है।
कितनी है कीमत?
32 इंच एचडी वेरियंट को 8,999 रुपये में खरीदा जा सकता है वहीं 43 इंच वाले फुल एचडी वेरियंट की कीमत 16,599 रुपये रखी गई है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं।