Emirates aircraft में स्मोक डिटेक्ट होने के बाद खलबली
प्रस्थान कर रही Emirates aircraft में स्मोक डिटेक्ट होने के बाद वापस लौटा दिया गया। मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार फ्लाइट St. Petersburg, Russia से दुबई के लिए प्रस्थान कर रही थी उसी दौरान फ्लाइट में स्मोक डिटेक्ट किया गया जिसके बाद यात्रियों समेत समेत क्रू मेंबर्स की धड़कने बढ़ गई।
30 जून की है घटना
बताते चलें कि यह घटना 30 जून की है जब Flight EK176 में इस तरह की घटना हुई है। प्रस्थान के दौरान यह घटना सामने आई जिसमें फ्लाइट से स्मोक निकलने लगा।
बयान में कहा गया है कि
“The flight returned to the stand due to reports of smoke being detected during pushback for departure,”.
विमान को तुरंत वापस लौटाया गया और सभी यात्रियों को जल्द से जल्द उतारा गया। बाद में पूरी जांच पड़ताल के बाद विमान को वापस प्रस्थान की अनुमति दी गई। एयरलाइन ने यात्रियों से इस असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है।