एक बार फिर अधिकारीयों ने तस्करी की कोशिश नाकाम
सऊदी में एक बार फिर अधिकारीयों ने तस्करी की कोशिश नाकाम की है। पुलिस की तमाम कोशिशें के बाद भी तस्कर अपने मंसूबों को कामयाब बनाने में लगे रहते हैं। Al-Haditha पर Zakat, Tax and Customs Authority ने Captagon की 1,100,000 गोलियों की तस्करी के 6 प्रयासों को विफल कर दिया है।
किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
बताते चलें कि सऊदी अरब के आयात पर कड़ी नज़र बनाए हुए है। किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।