सावधानी बरतना है जरूरी
सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं तो सावधानी बरतनी की जरूरत है ऐसा न करने की स्थिति में ठगी की संभावना बढ़ जाती है। हाल ही में मुंबई में इसी तरह की घटना सामने आई है जिसमें कार्पोरेट फर्म के पूर्व निदेशक के साथ ठगी की घटना हो अंजाम दिया गया है। महिला के फोन नंबर और आधार कार्ड का इस्तेमाल करके उनके साथ ठगी की गई है।
एफआईआर दर्ज होने का दिखाया डर
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि महिला को एक व्यक्ति ने कॉल किया था और कहा था कि उन पर एफआईआर दर्ज किया गया है। महिला से कहा गया कि इस बारे में किसी को भी नहीं बताना होगा वरना मामला बिगड़ सकता है और महिला को पूरी तरह से सहयोग किया जाएगा ताकि यह मामला उन्हें किसी तरह के नुकसान में न डाले।
पीड़िता से कहा गया कि उनका सारा पैसा व्हाइट फंड में बदलना होगा जिसके लिए उन्हें आरबीआई को सारे पैसे ट्रांसफर करने होंगे। महिला ने अपने शेयर बेचकर 5.7 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए। वहीं गोल्ड लोन लेकर 11.5 लाख रुपये भी भेज दिए। फिर आरोपियों ने कहा कि पुलिस स्टेशन जाकर आरबीआई के रसीद ले लें। लेकिन पुलिस स्टेशन जाने के बाद महिला को पता चला कि उनके साथ ठगी की गई है।