Software update for 5g support soon: देशभर में 5G सेवाओं को लेकर विस्तार देना नेटवर्क कंपनियों ने शुरू कर दिया है. 2 अक्टूबर से शुरू किए गए 5G नेटवर्क अब कई बड़े शहरों में मिलने लगे हैं. दिल्ली मुंबई इत्यादि जैसे बड़े शहरों में लोग 5G नेटवर्क का इस्तेमाल अपने 5G मोबाइल पर कर पा रहे हैं.
5G मोबाइल खरीदना हुआ जरूरी.
अगर आप 5G नेटवर्क की सुविधाओं का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको अपना मोबाइल अपग्रेड कर 5G मोबाइल लेना होगा. इसके लिए ई-कॉमर्स कंपनियां एक्सचेंज ऑफर भी चला रही हैं जिसमें आप अपने पुराने 4G मोबाइल देकर सस्ते दामों पर 5G मोबाइल खरीद सकेंगे.
सॉफ्टवेयर अपग्रेड करके भी होगा काम.
कई ऐसी मोबाइल कंपनियां हैं जिन्होंने बहुत पहले ही 5G मोबाइल लॉन्च कर दिया था लेकिन सपोर्ट के लिए अब उन्हें अपना सॉफ्टवेयर अपग्रेड करना होगा. भारत सरकार ने ऐसे मोबाइल कंपनियों को तुरंत अपने सॉफ्टवेयर अपग्रेड जारी करने के लिए कहा है जिन्होंने 5G मोबाइल बोलकर पहले ही बेच दिया था और अभी उन पर 5G नेटवर्क के सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था.
Vivo, Apple और Xiaomi इसी महीने अपने सॉफ्टवेयर अपग्रेड को जारी करने के लिए कहा है जिसके जरिए आपके मोबाइल पर 5G सुविधाओं का लाभ मिलने लगेगा.
इनलोगों में काम करने लगेगा 5G network
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने मंगलवार को कहा कि 5जी सक्षम मोबाइल के |लिए इसी महीने साफ्टवेटर अपडेट जारी किया जाएगा। यह साफ्टवेयर अपडेट स्टैंडअलोन और नान स्टैंडअलोन 5जी नेटवर्क, दोनों के लिए होगा। स्टैंडअलोन 5जी में केवल 5जी सिग्नल मिलेंगे, जबकि नान स्टैंडअलोन में 5जी या उससे कम क्षमता के सिग्नल भी उपलब्ध होंगे।