एक नजर पूरी खबर

  • सोमालिया के मोगादिशु में आतंकवादियों का बड़ा हमला
  • हमले के बाद से होटल में मची अफरा-तफरी
  • अब तक 10 लोगों की मौत, 28 घायल

Attack In Mogadishu In Somalia

सोमालिया की राजधानी मोगादिशु स्थित होटल में आतंकवादियों ने हमला कर दिया। जिससे अब तक 10 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हमला करने वालों को संदिग्ध अल शबाब ग्रुप से जुड़ा बताया जा रहा है। बता दें कि अल शबाब ग्रुप, आतंकी संगठन अल कायदा का एक पार्ट है।

अल-शबाब ने ली हमले की जिम्मेदारी

सुरक्षा अधिकारी अहमद उमर ने न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया कि हमले के शुरू होने के बाद से सुरक्षाबलों ने होटल पर कंट्रोल कर लिया है। बता दे  एलीट होटल के गेट पर एक कार बम विस्फोट के बाद ही आतंकवादियों ने परिसर के भीतर हमला किया। वहीं इस मामले परअल-शबाब ने अपने मुखपत्र चैनल, रेडियो एंडलस के माध्यम से जारी बयान में हमले की जिम्मेदारी ली है।

सोमालिया : आतंकी हमले में कम से कम 73 ...

एलीट होटल में चार घंटे की घातक घेराबंदी खत्म

मालीम हो सरकार के प्रवक्ता इस्माइल मुख्तार ने रविवार की देर शाम ट्विटर पर कहा, “सोमाली विशेष बलों ने आखिरी हमलावर को मारने के बाद मोगादिशू के एलीट होटल में चार घंटे की घातक घेराबंदी को समाप्त कर दिया।” इसके साथ ही होटल में मौजूद लोगों कोसुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। साथ ही हालात काबू में है।

 GulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment