सोमवार से पब्लिक अथॉरिटी फॉर मैन पावर कुवैत सारे रेसिडेंसी परमिट को रिन्यू करने से पहले लोगों के उम्र को जांचे गा और अगर उम्र 60 साल से ऊपर होती है और इसके साथ ही उनकी पढ़ाई लिखाई सेकेंडरी डिग्री या उससे कम होती है तो उनके रेजिडेंस परमिट को रिन्यू नहीं किया जाएगा.
यह निर्णय लेकर कुवैत अपने देश में प्रवासियों की संख्या को कम करना चाहता है जो कि इस वक्त कुल आबादी का 70% है. कुवैत में डेमोग्राफिक इंबैलेंस को ठीक करने के लिए यह फैसला लिया गया है.
वह इस खबर में विशेष रूप से यह जान लेना बिल्कुल आवश्यक है कि अगर आपकी 60 वर्ष से ज्यादा उम्र है लेकिन अगर आप किसी यूनिवर्सिटी की डिग्री रखते हैं तो आपके परमिट को दोबारा से जारी करने के लिए कोई दिक्कत नहीं आएगी.
कुवैत में लगातार इसके लिए अब कैंपेन चलाने की बात कही गई है ताकि जो भी लोग 60 वर्ष से ऊपर के हैं उनका पता लगाया जा सके और उन्हें देश से बाहर किया जा सके.