जरूरतमंद लोगों के लिए काफी लाभदायक है राशन कार्ड की सेवा
राशन कार्ड की सेवा जरूरतमंद लोगों के लिए काफी लाभदायक है। इसकी मदद से लोगों को कम कीमत या निशुल्क अनाज की सेवा दी जाती है। सरकार की कोशिश रहती है कि वह जरूरतमंद लोगों को इस योजना की मदद से लाभ पहुंचा पाए लेकिन ऐसे कई लोगो का नाम भी सामने आता है जो अवैध तरीके से राशन कार्ड बनवा कर मुफ्त राशन का लाभ उठाते हैं। गलत तरीके से राशन कार्ड का लाभ उठाने वाले लोगों के खिलाफ सरकार ने सख्ती शुरू कर दी है।
राशन कार्ड लाभुकों के लिए अब नया नियम लागू
सोनीपत में राशन कार्ड लाभुकों के लिए अब नया नियम लागू कर दिया गया है जिसके अनुसार निशुल्क राशन का लाभ दिया जाएगा। अब उन लोगों का राशन कार्ड से नाम काटा जा रहा है जो एक हजार रुपए से ज्यादा बिजली भर रहे हो या फिर जिनके पास टू व्हीलर या अन्य वाहन है।
ऐसा कहा गया है कि जिनके पास लाइट मोटर व्हीकल है उनका नाम काट दिया जाएगा। इस नियम के तहत करीब 2 हज़ार राशन कार्ड लाभुकों के नाम को काट दिया गया है। अपील की गई है कि जो वाकई में इसके जरूरतमंद हैं उन्हें ही इस योजना का लाभ उठाना चाहिए।