सऊदी अरब में रहने वाले भारतीयों के लिए बड़ी खबर है। CGI जेद्दाह ने वर्चुअल एपोइंटमेंट के लिए सुविधा दी है।
इसमें बताया गया है कि आप कैसे एपोइंटमेंट हासिल कर सकते हैं।
यह जानकारी इंडो अरब हेल्पिंग हैंडस् की टीम ने सियासत हिन्द को दी है। सऊदी अरब में रह रहे इंडो अरब हेल्पिंग हैंडस् के फाउंडर प्रोफेसर आसिफ़ रमीज़ दाउदी ने बताया कि हमारी कोशिश लगातार है कि हम इंडों अरब हेल्पिंग हैंडस् के जरिए लोगों तक इनफॉर्मेशन को आसानी से पहुंचा सके।
Good news for Indian diaspora in Western Region #SaudiArabia @CGIJeddah launches its Virtual Appointment facilities to address queries and concerns. @MEAIndia @SecySanjay @Shahid_IFS @IndianEmbRiyadh@IndiansKsa#CGIJeddah4Indians#IndoArabHelpingHands
For appointments 👇 pic.twitter.com/Q0FHMuCocN— Asif Rameez Daudi (@asiframeez) May 23, 2021
मालूम हो कि कोविड महामारी में इंडो अरब हेल्पिंग हैंडस् बेहतरीन काम कर रही है। मरीजों और उसके परिजनों को काफ़ी मदद पहुंचा रही है। इस बेहतरीन और कामयाबी के बाद लगातार इस संस्था से लोग जुड़ रहे हैं।
Good news for Indian diaspora in Western Region #SaudiArabia @CGIJeddah launches its Virtual Appointment facilities to address queries and concerns. @MEAIndia @SecySanjay @Shahid_IFS @IndianEmbRiyadh@IndiansKsa#CGIJeddah4Indians#IndoArabHelpingHands
— IndiaToday (@IndiaToday) May 23, 2021
इसमें दी गई जानकारी को फॉलो कर आप आसानी से वर्चुअल एपोइंटमेंट कर सकते हैं। यह उन भारतीयों के लिए बड़ी खबर है जो सऊदी अरब में रहते हैं।