सऊदी अरब में 10 जुलाई, शुक्रवार की कोरोना वायरस की रिपोर्ट जारी कर दी गई है।  सऊदी स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी COVID-19 रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के संक्रमण से 51 लोगों की मौतों  हो गई हैं।

इसके अलावा आज 3,159 नए(New Cases) कोरोना वायरस के मामलें सामने आये हैं। वहीं सऊदी में 1,930 कोरोना वायरस मरीजों में रिकवरी(Recovered) हुई है।

आज के आंकड़ों के साथ सऊदी  किंगडम में कुल मौतें 2,100 हो गई हैं। जबकि कुल रिकवरी की संख्या 163,026 और कुल मामलों की संख्या 226,486  हो गई हैं।

सबसे ज्यादा संक्रमण के नए मामले रियाद में 296 दर्ज किए गए, इसके बाद अल हफौफ में 249, जेद्दा में 209 और अल मोबार्राज में 196, दम्मम में 158 नए मामले दर्ज किए। जबकि तैफ ने 139 नए संक्रमण और मदीना 134 नए मामलों की सूचना दी गई है ।

मंत्रालय के अनुसार, वर्तमान में राज्य में 61,309 सक्रिय मामले हैं, जिनमें 2,220 गंभीर रोगी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक किंगडम में 54,472 नए कोरोना टेस्ट किये गए हैं।

शहर स्तर पर देखें आज की नए कोरोना मामलों की लिस्ट:

GulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment