सऊदी अरब में आज 2442 नए संक्रमण के मामले दर्ज किया गया है और इसके साथ ही सऊदी सल्तनत में आंकड़ा 70,000- से ऊपर हो गया है. मीडिया ब्रीफ़िंग देने के दौरान सऊदी अरब के मंत्रालय ने कुल संख्या 70,161 बताया है.
कुल 2233 मामले उन मरीज़ों के हैं जो ठीक होकर वापस चले गए और कुल ठीक होने वाले लोगों की संख्या 41,236 बतायी गई.
लेकिन सऊदी अरब में आज एक दर्जन से ज़्यादा लोगों की मौत भी हुई है मीडिया ब्रीफ़िंग के दौरान 15 लोगों की मौत की सूचना मंत्रालय ने जारी की और कुल मौतों की संख्या 379 बताया.
शहरों की बात करें तो सबसे ज़्यादा मामले में कुछ इस प्रकार के सामने आए हैं.
- रियाद में 794
- मक्का में 466
- जेद्दा में 444 और
- मदीना में 273 मामले सामने आए हैं.
GulfHindi.com