सऊदी अरब ने एक बार फिर संक्रमण को रोकने के लिए नया आदेश जारी किया. सऊदी अरब में अब पारिवारिक मेल मिलाप जिसमें पाँच लोग या उससे ज़्यादा है पर प्रतिबंध लगा दिया है.

सऊदी अरब के नए आदेश के अनुसार किसी भी बाहरी जगत के साथ साथ घर के अंदर भी 5 लोगों से ज़्यादा एक साथ इकट्ठा होने पर मनाही है चाहे वह मौक़ा ए रमज़ान क क्यों ना हो.
किसी भी प्रकार की सामाजिक कार्यक्रम पर यथावत प्रतिबंध जारी रहेगा. वैसे भी घर के आस पास यार सामने किसी भी प्रकार का मेल मिलाप या भीड़ इकट्ठा होना क़ानूनी कार्रवाई के लिए मंत्रालय को प्रेरित करेगा.

यहाँ तक की दुकानों में दुकानदार और कामदार भी एक निश्चित दूरी से कम दूरी पर खड़े नहीं हो सकते हैं सबको दो मीटर का फ़ासला बरकरार रखना होगा.GulfHindi.com
O Romeo Movie Full Details | शाहिद कपूर की नई फिल्म O Romeo रिलीज डेट, कास्ट, स्टोरी, टीजर रिव्यू हिंदी में
O Romeo फिल्म 2026 की सबसे बहुप्रतीक्षित एक्शन थ्रिलर है, जिसमें शाहिद कपूर का डार्क अवतार और त्रिप्ति डिमरी संग रोमांटिक क्राइम ड्रामा है। विशाल भारद्वाज निर्देशित यह...
Read moreDetails



