सऊदी अरब में ज्वाइंट वेंचर कर के दम्मम 3rd Industrial City में सबसे बड़ा बैटरी कारख़ाना लगाने का रास्ता साफ़ हो गया है.
काग़ज़ी प्रक्रिया ख़त्म हो गई है और इसका कंस्ट्रक्शन 220 में ही शुरू करने की बात सामने रख दी गई है. इतना ही नहीं सऊदी अरब इससे प्रोडक्शन 2021 में शुरू कर देगा. सऊदी अरब दुनिया का सबसे बड़ा बैटरी केंद्र बना रहा है जिसमें 3GWh की प्रोडक्शन होगी.
प्रॉजेक्ट सऊदी अरब के रणनीति 2030 के अंतर्गत सौदे को आगे बढ़ाने में मदद करेगा. इतना ही नहीं यहाँ पर उत्सर्जित पवार से सऊदी के प्रॉजेक्ट मोबाइल टावर माइनिंग साइड और दूर दराज़ वाले इलाक़े जहाँ पे ग्रिड की व्यवस्था नहीं है वहाँ तक पावर पहुँचाने में मदद होगी.
सऊदी अरब अपना व्यावसायिक निर्भरता तेल से कम करने की ओर देख रहा है और इस हेतु सारे प्रवासी कामगारों को प्रोत्साहित किया जाएगा कि वह इस प्रॉजेक्ट को सऊदी के अंतर मूर्त रूप प्रदान करे.GulfHindi.com
IRCTC लेकर आया Divine puri tour package, 18 जनवरी से सभी सुविधा के साथ शुरू
आईआरसीटीसी के द्वारा समय-समय पर टूर पैकेज की घोषणा की जाती है जिसकी मदद से यात्रियों का अलग-अलग स्थान पर घूमने का मौका मिलता है। अगर आप...
Read moreDetails